असर : पीएचडी के रिजल्ट पर लगी विवि की मुहर
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम में हुई गड़बड़ी को सुधार लिया है। विवि ने आजमगढ़ विश्वविद्यालय का लोगो हटाकर अपना लोगो लगाते हुए परिणाम को अपडेट किया। पहले जारी परिणाम में...
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम में हुई गड़बड़ी को दुरुस्त कर लिया है। विवि ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा परिणाम में लगाए आजमगढ़ विश्वविद्यालय के लोगो को हटा दिया है। उसके स्थान पर अपना लोगो लगाकर परिणाम को अपडेट कर दिया है। बता दें कि विश्वविद्यालय ने पिछले महीने सत्र 2023-24 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी किया था। परिणाम जारी करने के दौरान विश्वविद्यालय की एजेंसी ने बड़े स्तर पर लापरवाही की। परिणाम तैयार करने वाली विवि की एजेंसी ने जिस फॉर्मेट का प्रयोग किया, उसमें विश्वविद्यालय का लोगो भी लगा हुआ था।
लेकिन, परिणाम को तैयार करने के दौरान जिस भी जिम्मेदार ने लोगो लगाया, उसे डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि और प्रदेश के दूसरे विवि के लोगो के बीच अंतर समझ नहीं आया। पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम को एजेंसी ने विश्वविद्यालय के ऑफिशियल लोगो के स्थान पर महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ का लोगो लगा दिया।
मंगलवार को आपके अखबार हिन्दुस्तान ने परिणाम में हुई बड़ी चूक को पकड़ा और प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद विवि ने बुधवार को परिणाम को सही कर दिया। विवि ने परिणाम में अपना ऑफिशियल लोगो लगाकर अपडेट किया। इसके बाद छात्रों को विवि के लोगो के साथ परिणाम दिखने लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।