Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराDr Bhimrao Ambedkar University Begins Preparations for Yuvotsav Festival

करें तैयारी, सितंबर में युवोत्सव कराएगा विश्वविद्यालय

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के युवोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है, जो सितंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा। समापन समारोह शिवाजी मंडपम में होगा। कुलपति प्रो.आशु रानी ने तैयारी की समीक्षा की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 28 Aug 2024 03:25 PM
share Share

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के युवोत्सव की तैयारी शुरू हो गयी है। बुधवार को हुई विवि की सांस्कृतिक समिति की बैठक में युवोत्सव को सितंबर के अंतिम सप्ताह में कराने का फैसला लिया गया। बैठक में तय किया गया कि इस बार युवोत्सव का समापन समारोह शिवाजी मंडपम में किया जाएगा। विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में बैठक कुलपति प्रो.आशु रानी की अध्यक्षता में हुई। कुलपति ने तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि जो कमियां पिछले युवोत्सव में रहीं, उनको ठीक किया जाए। इसके साथ ही प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी प्रकार की अनुशासनहीनता न रहे इसका भी ध्यान रखा जाए।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. मोहम्मद अरशद ने युवोत्सव के समापन समारोह को शिवाजी मंडपम में कराने की बात कही। इस पर सभी सदस्यों ने सहमति दी। बैठक में सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह, आरबीएस प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव, प्रो. संजय चौधरी, प्रो. शरद उपाध्याय, औटा अध्यक्ष प्रो. पुष्पेंद्र सिंह, महामंत्री डॉ. संजय मिश्रा, भगवती देवी जैन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. वंदना अग्रवाल, प्रो. रजनीश अग्निहोत्री, प्रो. विनी जैन, प्रो. विनीता सिंह, डॉ. प्रदीप वर्मा और विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक प्रशिक्षक पुरुषोत्तम मयूरा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख