ओएमआर पर घमासान : युवोत्सव से बनायी शिक्षकों ने दूरी
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के युवोत्सव में नहीं हुए शिक्षक शामिल आगरा। डॉ.
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के युवोत्सव में नहीं हुए शिक्षक शामिल आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के युवोत्सव में औटा के बहिष्कार का असर दिखा। विश्वविद्यालय के युवोत्सव में कॉलेजों के शिक्षक शामिल नहीं हुए। इसके साथ ही जिन कॉलेजों के छात्र युवोत्सव में प्रतिभाग के लिए पहुंचे। वहां से भी टीम मैनेजर के रूप में अतिथि या फिर संविदा शिक्षक ही आए।
बता दें कि औटा ने विवि की सेमेस्टर परीक्षा ओएमआर पर कराने का विरोध कर रहा है। औटा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक विवि ओएमआर पर परीक्षा कराने के निर्णय को वापस नहीं लेता, तब तक वे विवि के किसी भी कार्य में सहयोग नहीं करेंगे। इसमें परीक्षा के लिए पेपर सेट करना, युवोत्सव और दीक्षांत समारोह का बहिष्कार तक शामिल है। पिछले दिनों में औटा के विरोध के चलते खेल प्रतियोगिता में टीम लौट आयी थी। इसके साथ ही शिक्षकों ने पेपर सेट करने से इंकार कर दिया था। शुक्रवार को औटा के बहिष्कार का असर युवोत्सव में भी दिखा। पिछले सालों में जहां सभी बड़े महाविद्यालयों से शिक्षक युवोत्सव की विभिन्न जिम्मेदारियों को संभालते थे और मौजूद रहते थे। इस बार कोई भी शिक्षक युवोत्सव में शामिल नहीं हुआ। इसके साथ ही शिक्षकों के ना आने आ असर छात्रों की संख्या पर भी हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।