विवि पाठशाला में सिखाएगा रुसी भाषा
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में रुसी पाठशाला का दूसरा चरण 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित होगा। यह कार्यक्रम 10 दिनों का होगा और इसमें फ्रेशर एवं पहले से रुसी भाषा पढ़ रहे छात्र शामिल हो...
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय रुसी पाठशाला के दूसरे चरण का आयोजन करेगा। विश्वविद्यालय के कन्हैया लाल माणिकलाल मुंशी हिन्दी एवं भाषा विज्ञान विद्यापीठ में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के विदेशी भाषा विभाग द्वारा यह मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम 10 दिन के लिए आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में फ्रेशर और पहले से रुसी भाषा को विषय के रूप में पढ़ रहे छात्र शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम दोनों तरह के छात्रों के लिए अलग अलग बैच में आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रतिभाग के लिए छात्र संस्थान में संपर्क कर सकते हैं। रुसी पाठशाला का आयोजन 25 नवंबर से पांच दिसंबर के मध्य किया जाएगा। पाठ्यक्रम में छात्रों को रुस के शिक्षक पढ़ाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।