Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDr B R Ambedkar University Offers Last Chance to Fill Special Annual Exam Forms

वार्षिक परीक्षा : 20 जनवरी तक भर सकेंगे फार्म

Agra News - डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने विशेष वार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है। छात्र 20 जनवरी तक फॉर्म भर सकते हैं। यह परीक्षा 27 जनवरी से आयोजित की जाएगी। विशेष परीक्षा का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 15 Jan 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने विशेष वार्षिक परीक्षा को दिया फॉर्म भरने का मौका आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की ओर से करायी जा रही विशेष वार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का एक और मौका दिया गया है। विवि की ओर से 27 जनवरी से विशेष वार्षिक परीक्षा करायी जाएगी। परीक्षा शामिल होने के पात्र, लेकिन फॉर्म ना भर पाने वाले छात्रों को मौका दिया गया है। छात्र 20 जनवरी तक फार्म भर सकते हैं।

बता दें कि विवि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद वार्षिक परीक्षा की व्यवस्था बंद हो गयी। हालांकि वार्षिक परीक्षा प्रणाली में बड़ी संख्या में छात्र ऐसे फंस गए थे, जो किसी कारण से एक विषय में फेल हो गए थे या फिर विभिन्न कारणों से उनकी डिग्री पूरी नहीं हो सकी थी। ऐसे छात्रों की विशेष परीक्षा कराने का फैसला लिया है। स्नातक स्तर के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की विशेष वार्षिक परीक्षा करायी जाएगी। इसमें बीए, बीकॉम, बीएससी, बीकॉम(वोकेशनल) के छात्रों को अन्तिम अवसर प्रदान किया गया है। परास्नातक स्तर के एमएससी, एमकॉम, एमए फाइनल वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा नोडल केन्द्रों पर होगी। विवि की ओर आगरा के छात्रों के लिए सेंट जॉन्स कॉलेज, मथुरा के लिए बीएसए कॉलेज, हाथरस के लिए पीसी बाग्ला कॉलेज, शिकोहाबाद के छात्रों के लिए नारायण कॉलेज, अलीगढ़ के छात्रों के लिए डीएस कॉलेज, मैनपुरी के लिए श्री चित्रगुप्त कॉलेज, एटा के लिए जेएलएन कॉलेज और फिरोजाबाद के लिए दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज को नोडल सेंटर बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार ऐसे छात्र जो परीक्षा में शामिल होने हैं, लेकिन फॉर्म भरने से वंचित कर रह गए हैं। विवि ने छात्रों को फॉर्म भरने का मौका दिया है। छात्र 20 जनवरी तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। संस्थागत छात्रों को कॉलेजों के माध्यम से और व्यक्तिगत छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन परीक्षा फार्म भरने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें