विवि : नशा और दहेज मुक्त भारत का संदेश देगी साइकिल यात्रा
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की ओर से किया जाएगा दो दिवसीय आयोजन आगरा।

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की ओर से किया जाएगा दो दिवसीय आयोजन आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा विकसित भारत, सशक्त भारत के लिए सोमवार से साइिकल यात्रा निकाली जाएगी। दो दिवसीय साइकिल रैली में छात्र, शिक्षक नशा मुक्त और दहेज मुक्त भारत का संदेश देंगे। रैली में छात्र और शिक्षक आगरा और मथुरा जनपद में जागरुकता करेंगे। मंगलवार को साइकिल यात्रा का समापन होगा।
कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर कुलपति प्रो. आशु रानी के निर्देशन में विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्त और दहेज मुक्त भारत का संदेश देने के लिए साइकिला यात्रा निकाली जा रही है। चीफ प्रोक्टर प्रो. मनु प्रताप ने बताया कि विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा से सोमवार सुबह सात बजे साइिकल यात्रा प्रारंभ होगी। पोइया चौराहा, कचनाऊ चौराहा, बल्देव, रमणरेती, गोकुल तक पहुंचेगी। दूसरे दिन मंगलवार को सुबह सात बजे सीआईएसएफ यूनिट मथुरा से शुरू होकर रैपुरा जाट, कीठम गांव, कैलाश मंदिर होते हुए विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में साइकिल यात्रा का समापन होगा। इसमें 50 छात्र और 15 शिक्षक शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।