Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDr B R Ambedkar University Issues New Guidelines for College Correspondence

विवि : बिना कॉलेज कोड के नहीं होगा पत्रावलियों पर काम

Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने 500 से अधिक कॉलेजों को दिए निर्देश आगरा।

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 17 Jan 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने 500 से अधिक कॉलेजों को दिए निर्देश आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अब कॉलेजों की ऐसी पत्रावलियों पर काम नहीं होगा। जो पत्रावलियां बिना पत्रांक संख्या में विश्वविद्यालय में भेजी जाएंगी। इसके साथ ही बिना दिनांक और कॉलेज कोड के साथ आने वाली पत्रावलियों पर भी विवि कार्रवाई नहीं करेगा।

प्रभारी कुलसचिव प्रो. पीके सिंह के अनुसार लगातार देखने में आ रहा है कि विश्वविद्यालय में कॉलेज बिना पत्रांक संख्या के ही पत्रावलियां भेज देते हैं। प्रत्यावेदन, पत्रावली पर पत्रांक संख्या, दिनांक अंकित नहीं किया जाता है। प्रार्थना पत्र, प्रत्यावेदन भी बिना पत्रावली के ही जमा किया जाता है। यह नियमानुसार गलत है। इसके साथ ही इस प्रकार की प्रत्यावेदनों के कारण से विवि को परेशानी होती है। ऐसे में अब विवि ने फैसला लिया है कि ऐसी किसी पत्रावली, प्रत्यावेदन और प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि विश्वविद्यालय में प्रेषित किये जाने वाले प्रत्यावेदन, पत्रावली पर पत्रांक संख्या, दिनांक एवं कालेज कोड़ जरुर अंकित करें। अन्यथा की स्थिति में निर्देशोनुसार ना आने वाले प्रत्यावेदनों पर विश्वविद्यालय द्वारा अग्रेत्तर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें