Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDr B R Ambedkar University Implements New Entry Procedures for Students

अब विवि में छात्रों को बिना आईडी नहीं मिलेगा प्रवेश

Agra News - डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में शुक्रवार से प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। सभी परिसरों में छात्रों को बिना आईडी कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा। आधार कार्ड के माध्यम से खंदारी और अन्य परिसरों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 26 Sep 2024 10:01 PM
share Share
Follow Us on

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में शुक्रवार से प्रवेश की प्रक्रिया बदल जाएगी। अब विवि के किसी भी परिसर में छात्रों को बिना आईडी कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं खंदारी, संस्कृति भवन और छलेसर परिसर में आधार कार्ड के माध्यम से प्रवेश पा सकेंगे। पालीवाल पार्क परिसर में उन्हें गेट पास बनवाना होगा। विवि में गुरुवार को प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक हुई। चीफ प्रॉक्टर प्रो. मनु प्रताप के अनुसार बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं। 27 से शुरू हो रहे युवोत्सव, 90वें दीक्षांत समोराह की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये प्रवेश की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। विश्वविद्यालय के सभी परिसरों पालीवाल पार्क, खंदारी, छलेसर और सिविल लाइंस परिसर में विद्यार्थियों को बिना परिचय-पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ताकि आवंछनीय और आसामाजिक तत्वों को विश्वविद्यालय का माहौल खराब करने से रोका जा सके। खंदारी परिसर के सभी मुख्य द्वारों पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। ऐसे में परिसर में प्रवेश सिर्फ गेट नं. सात से दिया जाएगा। बाकी प्रवेश द्वारों को अगले आदेशों तक बंद रखा जाएगा। कोई भी छात्र बिना पहचान पत्र, अनुमति पत्र या फिर गेट पास के परिसर में प्रवेश नहीं करेगा।

खंदारी और अन्य परिसर में कोई बाहरी व्यक्ति किसी शिक्षक, अधिकारी या कर्मचारी से मिलने आता है तो वह अपना आधार कार्ड दिखाएगा। उसका सारा विवरण रजिस्टर पर अंकित किया जाएगा। संबंधित व्यक्ति से फोन पर सुरक्षाकर्मी के द्वारा बात की जाएगी। इसके बाद ही उसे परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। यदि कोई बाहरी व्यक्ति पालीवाल पार्क परिसर में प्रवेश करता है तो उसे विश्वविद्यालय द्वारा जारी अनुमति पत्र, गेट पास दिखाने के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें