अब 11 नवंबर तक भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने बढ़ायी अंतिम तिथि -परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अब
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने बढ़ायी अंतिम तिथि -परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अब मिलेगा 11 नवंबर तक का समय
आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर थी। अब इसे बढ़ाकर सात नवंबर कर दिया गया है। वहीं विलंब शुल्क के साथ 11 नवंबर तक फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा।
बता दें कि विवि की विषय सेमेस्टर की परीक्षा नंवबर और दिसंबर में प्रस्तावित है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि एनईपी के विषम सेमेस्टर की परीक्षा छह पाठ्यक्रमों की होगी। इसमें स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा होगी। वहीं परास्नातक स्तर पर एमए, एमएससी, एमकॉम के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए कॉलेज बैच बनाकर परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर निर्धारित की गयी थी। अब इसे बढ़ाकर सात नवंबर किया गया है। पांच सौ रुपए विलम्ब शुल्क के साथ बैच बनाकर परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि नौ नवंबर होगी। इस दौरान जिन छात्रों की शुल्क विवि को मिल गयी होगी, ऐसे छात्रों के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 11 नवंबर होगी। डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि बैच बनाने के दो दिन के अन्दर शुल्क जमा करना होगा। ऐसा ना करने पर पोर्टल बन्द हो जायेगा। इसके बाद कॉलेजों को विलंब शुल्क देना होगा। इसके बाद ही कॉलेजों के लिए फॉर्म भरने को पोर्टल खोला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।