Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDr B R Ambedkar University Extends Deadline for Practical Exams Amid Challenges

नहीं हुए हजारों छात्रों के प्रैक्टिकल, अब 10 तक का समय

Agra News - डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में हजारों छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं हो सकी है। विवि ने सम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा कराने की समय सीमा 10 मई तक बढ़ा दी है। इसके अलावा, परीक्षकों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 2 May 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
नहीं हुए हजारों छात्रों के प्रैक्टिकल, अब 10 तक का समय

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में हजारों छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं हो सकी है। ऐसे में अब विवि ने परीक्षा कराने की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है। विवि ने सम सेमेस्टर के छात्रों की प्रयोगात्मक, मौखिक परीक्षा कराने के लिए 10 मई तक का समय निर्धारित कर दिया है। हालांकि इस दौरान भी परीक्षा होना संभव नहीं दिख रहा है। विवि अभी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सम सेमेस्टर परीक्षा करा रहा है। परीक्षा में तीन लाख से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं। इसमें बीए, बीएससी और बीकॉम के साथ-साथ एमए, एमकॉम और एमएससी के छात्र शामिल हैं। परीक्षा के बाद जल्द परिणाम जारी करने के लिए विवि ने प्रयोगात्मक, मौखिक परीक्षा कराने की समय सीमा को 30 अप्रैल निर्धारित किया था, लेकिन अभी तक हजारों छात्रों के प्रैक्टिकल और वायवा नहीं हो सके हैं।

परीक्षकों का आवंटन भी अधूरा है। ऐसे में विवि ने प्रयोगात्मक परीक्षा, मौखिक परीक्षा कराने के लिए अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। प्रयोगात्मक परीक्षा समन्वयक प्रो. अनिल गुप्ता के अनुसार विवि ने प्रैक्टिकल कराने के लिए 10 मई का समय तय किया है। कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि इस समयावधि में कार्य को पूरा करा लिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें