Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDr B R Ambedkar University Employee Union Elections Rescheduled to September 18

अब 18 को होगा विवि कर्मचारी संघ का चुनाव

Agra News - डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने कर्मचारी संघ चुनाव की तिथि 12 सितंबर से बदलकर 18 सितंबर निर्धारित की है। यह निर्णय हाईकोर्ट के आदेश के तहत लिया गया है, जिसमें चुनाव 21 सितंबर से पहले कराने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 4 Sep 2024 08:26 PM
share Share
Follow Us on

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने 12 सितंबर के स्थान पर 18 को कराने का लिया फैसला आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अब कर्मचारी संघ चुनाव 18 सितंबर को होगा। अब विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मचारी संघ चुनाव का कार्यक्रम जारी करेगा। विवि को हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में कर्मचारी संघ का चुनाव 21 सितंबर से पूर्व सम्पन्न कराना है।

बता दें कि विवि में कर्मचारी संघ का चुनाव कराने के लिए पूर्व महामंत्री अनिल श्रीवास्तव ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने विवि को एक माह में चुनाव कराने के आदेश किए थे। यह समय अवधि 21 सितंबर को पूर्ण होगी। ऐसे में विवि को चुनाव इससे पूर्व कराना है। ताकि कोर्ट के आदेश का पालन हो सके। इसी को देखते हुए विवि ने सेठ पदमचंद जैन संस्थान के निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत को चुनाव अधिकारी नामित किया। इसके साथ ही मंगलवार को मतदाताओं की अंतिम सूची भी जारी कर दी। इसमें 399 कर्मचारी पांच पदों के लिए प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे। मतदाताओं में 313 स्थायी और 86 संविदा कर्मचारी शामिल है। चुनाव अधिकारी प्रो. ब्रजेश रावत के अनुसार काफी संख्या में कर्मचारियों द्वारा चुनाव जल्द से जल्द कराये जाने का आग्रह किया गया था। इसी को देखते हुए मतदान के लिए 12 सितंबर की तिथि प्रस्तावित की गयी है। इस पर कुछ सदस्यों द्वारा नियमावली का हवाला देते हुए चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने का अनुरोध किया था। मतदाताओं की मांग को देखते हुए नियमावली के अनुसार चुनाव सम्पन्न कराने का फैसला लिया गया है। इसलिए अब कर्मचारी संघ का चुनाव 18 सितंबर को कराया जाएगा। विस्तृत कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें