Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDr B R Ambedkar University Council Meeting OMR Exam Approval and Faculty Promotions

कार्य परिषद की ओएमआर परीक्षा पर मुहर

Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक -विवि की कार्य परिषद ने

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 30 Sep 2024 08:42 PM
share Share
Follow Us on

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक -विवि की कार्य परिषद ने ओएमआर पर परीक्षा कराने पर लगायी मुहर

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को कार्य परिषद की बैठक हुई। कार्य परिषद ने जहां संविदा शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर प्रमोशन तक पर मुहर लगा दी। इसके साथ ही विवि में कार्यरत संविदा शिक्षकों का वेतन बढ़ाने पर भी सहमति दे दी। विवि के आवासीय संस्थानों के अतिथि शिक्षकों को भी कार्य परिषद ने मानदेय बढ़ाकर सौगात दी। वहीं शासन के निर्देश पर दो कॉलेजों के पाठ्यक्रमों को स्थायी संबद्धता भी प्रदान कर दी।

विवि की कार्य परिषद की बैठक कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में 27 अगस्त को हुई परीक्षा समिति के मिनट्स भी प्रस्तुत किए गए। कार्य परिषद ने परीक्षा समिति में लिए गए सभी फैसलों को अनुमोदन प्रदान कर दिया। इसके साथ ही विवि की सेमेस्टर परीक्षा के पैर्टन पर अंतिम फैसला हो गया। कार्य परिषद की मुहर लगने के बाद विवि ओएमआर पर ही परीक्षा कराएगा। कार्य परिषद में पिछले दिनों विवि के शिक्षक और अन्य की हुई प्रमोशन की प्रक्रिया के लिफाफे खोले गए। कार्य परिषद के सदस्य डॉ. एसके जैन के प्रमोशन का भी प्रकरण कार्य परिषद में था। ऐसे में उनका लिफाफा खोलने के दौरान वह बैठक से बाहर रहे। कार्य परिषद ने सभी के प्रमोशन पर मुहर लगा दी। बैठक में विधि और कृषि संकाय के संविदा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के भी लिफाफे खोले गए। पदों के सापेक्ष कार्य परिषद ने सभी के चयन पर मुहर लगा दी। विवि के आवासीय संस्थानों में कार्यरत संविदा शिक्षकों का वेतन बढ़ाने का प्रकरण कार्य परिषद में रखा गया। कार्य परिषद ने सभी संविदा शिक्षकों के वेतन में पांच-पांच हजार रुपए वृद्धि पर मुहर लगा दी। इसके बाद जिन संविदा शिक्षकों का वेतन अभी तक 45 हजार था। अब वह 50 हजार होगा। वहीं 35 हजार रुपए वेतन प्राप्त कर रहे शिक्षकों को 40 हजार रुपए मिलेंगे। कार्य परिषद ने अतिथि शिक्षकों को पांच सौ रुपए से छह सौ रुपए प्रति लेक्चर देने का भी प्रावधान कर दिया। अब अतिथि शिक्षकों को 25 के स्थान पर अधिकतम 30 हजार रुपए मिल सकेंगे। कार्य परिषद में विवि के चार शिक्षकों जिनमें से तीन सेवानिवृत्त हैं, के संबंध में विजिलेंस की ओर से मांगी गयी अभियोजन की अनुमति पर बनायी गयी कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। कमेटी की रिपोर्ट देखने के बाद कार्य परिषद ने इस मामले में विधिक राय लेने का फैसला लिया। कार्य परिषद को नैक के संबंध में जानकारी दी गयी। साथ ही दीक्षांत समारोह के संबंध में भी सूचनाओं से अवगत कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें