आवासीय संस्थानों को मिले संविदा शिक्षक
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की कार्य परिषद ने लगायी मुहर -विभिन्न विभागों और संस्थानों
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की कार्य परिषद ने लगायी मुहर -विभिन्न विभागों और संस्थानों में होगी शिक्षकों की नियुक्ति
आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों को संविदा शिक्षक मिल गए। शुक्रवार को हुई विवि की कार्य परिषद में लिफाफे खोले गए। कार्य परिषद ने चयन समिति की संस्तुतियों पर मुहर लगा दी। इसके साथ ही पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान में इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति करने पर भी अनुमोदन प्रदान कर दिया।
कार्य परिषद की बैठक का आयोजन कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में किया गया। कार्य परिषद के समक्ष पूर्व में हुई आकस्मिक कार्य परिषद के मिनट्स रखे गए। इसके साथ ही पिछले दिनों हुई वित्त समिति, भवन समिति और परीक्षा समिति के निर्णयों को प्रस्तुत किया गया। सभी पर कार्य परिषद ने अनुमोदन दे दिया। इसके बाद विवि के आवासीय संस्थानों में स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों के तहत शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए हुई सलेक्शन कमेटी के द्वारा रखे गए सील बंद लिफाफे प्रस्तुत किए गए। परिषद के समक्ष सभी लिफाफे खोले गए। कार्य परिषद ने आइईटी, कला संकाय, लाइफ साइंस, टूरिज्म, विज्ञान, मैनेजमेंट, चिकित्सा, वाणिज्य सहित अन्य संकायों के लिए पिछले दिनों हुई सलेक्शन कमेटी की सिफारिशों को अनुमोदन प्रदान कर दिया। इसके साथ ही विवि के आवासीय संस्थानों में संविदा असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती हो गयी। कार्य परिषद के समक्ष प्रो. हरिमोहन शर्मा की पेंशन से जुड़ा विषय रखा गया। इस पर सदस्यों ने जांच समिति को जल्द फैसले लेने के लिए विवि के माध्यम से करने का फैसला लिया। विवि के पर्यटन एवं होटल संस्थान में विभिन्न इंस्ट्रक्टर की तैनाती को भी कार्य परिषद ने अनुमोदन प्रदान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।