Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराDr B R Ambedkar University Conducts PhD Entrance Exam for Agriculture Faculty

कृषि में पीएचडी के लिए कराई प्रवेश परीक्षा

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने कृषि संकाय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा खंदारी परिसर में करायी। 175 में से 149 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा पहले 18 अगस्त को होनी थी पर यूपीएससी एग्रीकल्चर एग्जाम के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 22 Aug 2024 02:48 PM
share Share

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने कृषि संकाय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा गुरुवार को करायी। कृषि संकाय से जुड़े 12 विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा खंदारी परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होम साइंस में करायी। इसमें 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अब विवि सभी विषयों की आंसर-की जारी करेगा। इसके बाद आपत्ति ली जाएंगी। विवि की ओर से परीक्षा पहले 18 अगस्त को करायी जानी थी, लेकिन परीक्षा का कार्यक्रम बदल दिया था। विवि ने यह बदलाव यूपीएससी कृषि एग्रीकल्चर सर्विस एग्जाम 2024 के चलते किया था। कृषि संकाय के विषयों की प्रवेश परीक्षा में 175 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दोपहर दो बजे से चार बजे तक आयोजित की गयी प्रवेश परीक्षा में 149 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

डीन रिसर्च प्रो. बीपी सिंह ने बताया कि सभी विषयों की प्रवेश परीक्षा अब संपन्न हो गयी है। एक-दो दिन में सभी विषयों की आंसर-की जारी कर दी जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए चार दिन का समय दिया जाएगा। आपत्ति मिलने और निस्तारण के बाद विवि परिणाम जारी कर देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख