बीएड और विधि की परीक्षा 20 से कराएगा विवि
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने बीएड और विधि की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विवि विधि के सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षा 20 मई से कराएगा। इसके साथ ही बीएड की परीक्षा भी 20 मई से करायी जाएंगी। परीक्षा नोडल केन्द्रों पर करायी जाएंगी। विवि की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार विधि में एलएलबी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा करायी जाएंगी। इसके साथ ही बीए एलएलबी की प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम वर्ष की परीक्षा करायी जाएंगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 11 बजे से एक बजे तक और दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक करायी जाएंगी।
परीक्षा 20 मई से छह जून तक होंगी। वहीं बीएड की परीक्षा में बैच 2024-26 के प्रथम वर्ष और बैच 2023-25 के द्वितीय वर्ष के छात्र शामिल होंगे। परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक करायी जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार विधि पाठ्यक्रमों की परीक्षा ओएमआर पर आधारित करायी जाएगी। प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा होगी। इसमें परीर्थी को किन्हीं 80 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। हल करने की समयावधि दो घण्टे होगी। वहीं बीएड की परीक्षा भी बहुविकल्पीय प्रश्नों से करायी जाएगी। परीक्षा में संस्थागत, भूतपूर्व प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रश्नपत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा होगी। जिसमें परीक्षार्थी को किन्हीं 80 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रश्नपत्र हल करने की समयावधि दो घण्टे होगी। हालांकि बीड-106 (षष्ठम प्रश्न-पत्र) की परीक्षा में परीक्षार्थी को दोनों प्रश्नपत्रों में प्रत्येक प्रश्नपत्र प्रति प्रश्नपत्र में किन्हीं 100 प्रश्नों में से 50 का उत्तर देना होगा। इसकी समयावधि सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक यानि कि तीन घंटे की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।