Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDr B R Ambedkar University Admission Changes Fail to Implement Fully

युवोत्सव तक सिमटी प्रवेश की बदली व्यवस्था

Agra News - डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में प्रवेश की नई व्यवस्था शुक्रवार से लागू नहीं हो सकी। सभी परिसरों में प्रवेश पूर्व स्थिति में हुआ। जेपी सभागार में ही पहचान पत्र दिखाने के बाद छात्रों को प्रवेश मिला, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 27 Sep 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में प्रवेश की बदली व्यवस्था शुक्रवार से लागू नहीं हो सकी। सभी परिसरों में प्रवेश पूर्व स्थिति में हुआ। व्यवस्था में बदलाव सिर्फ जेपी सभागार में दिखा। यहां पर सुबह से ही छात्रों को पहचान पत्र देखने के बाद ही प्रवेश दिया गया। इसके चलते विभिन्न संस्थान और कॉलेजों से आए छात्रों को परेशानी भी हुई। ऐसे में उन्हें प्रवेश संस्थान की ओर से दिए गए प्रतिभागिता पत्र के आधार पर दिया गया। बता दें कि विवि के प्रोक्टोरियल बोर्ड ने युवोत्सव, 90वें दीक्षांत समोराह की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रवेश की व्यवस्था में बदलाव किया था। विश्वविद्यालय के सभी परिसरों पालीवाल पार्क, खंदारी, छलेसर और सिविल लाइंस परिसर में विद्यार्थियों को बिना परिचय-पत्र के प्रवेश न देने का फैसला लिया था।

हालांकि पहले दिन विवि इस व्यवस्था को प्रभारी तरीके से लागू नहीं कर पाया। विवि ने जेपी सभागार में सख्ती दिखायी और वहां पर छात्रों या फिर अन्य को बिना पहचान पत्र प्रवेश नहीं मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें