ससुरालियों ने दामाद को पीटा, मुकदमा दर्ज
Agra News - जगदीशपुरा के अंगूठी गांव में पत्नी गौरा ने पति सुनील से विवाद के बाद मायके वालों को शिकायत की। ससुर और साले ने दामाद की पिटाई की और बच्चे समेत बेटी को ले गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई...

जगदीशपुरा क्षेत्र के अंगूठी गांव में ससुराल में पति से विवाद होने पर पत्नी ने मायके वालों से शिकायत कर दी। ससुर और साले ने बेटी की ससुराल पहुंच कर दामाद की धुनाई कर दी। बच्चों सहित बेटी को साथ ले गए। पति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पीड़ित सुनील सोलंकी ने पुलिस को बताया कि बाइस अप्रैल को पत्नी गौरा से बच्चे को नहलाने को लेकर विवाद हो गया। पत्नी ने अपने पिता राजवीर सिंह एवं भाई रोहिताश निवासी जिटौरा किरावली को फोन करके बुला लिया। ससुर और साले ने आते ही बेल्ट और लात घूंसों से मारपीट कर दी। भद्दी भद्दी गालियां दीं। चीख पुकार सुनने पर पिता और पड़ोसी ने बचाया। दहेज के मुकदमे में फंसाने धमकी देते हुए ससुर चार वर्ष के बच्चे के साथ पत्नी को साथ ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।