Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराDoctor of SN Medical College Steno of CDO infected

एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, सीडीओ के स्टेनो संक्रमित

कोरोना के कहर के बीच एसएन मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर और मुख्य विकास अधिकारी के स्टेनो भी वायरस के संक्रमण की जद में आ गए हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट में सीडीओ के स्टेनों के अलावा उनका बेटा और भाई भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 2 Sep 2020 10:14 PM
share Share

कोरोना के कहर के बीच एसएन मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर और मुख्य विकास अधिकारी के स्टेनो भी वायरस के संक्रमण की जद में आ गए हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट में सीडीओ के स्टेनों के अलावा उनका बेटा और भाई भी संक्रमित निकला है।

स्ट‌ेनों ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। उनके कारण उनके बेटे और भाई की तबीयत खराब हो गई। जब कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं रेलवे आफीसर्स कॉलोनी में रह रहे एक अधिकारी, रेलवे हॉस्पिटल का एक स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित निकला है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ में दो और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछनेरा में एक स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित निकला है। इसके अलावा विकास प्राधिकरण के एक कर्मचारी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

परिवार के चार-चार सदस्य आए पॉजिटिव

वहीं रघुनाथपुरा बाह में एक ही परिवार के पांच, शंति नगर में एक ही परिवार के चार, डी ब्लॉक केदार नगर में एक ही परिवार के चार, राजश्री गार्डन दयालबाग के एक ही परिवार के चार, नगला बूढ़ी में एक ही परिवार के चार लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया। इसके अलावा ओल्ड सिद्धार्थ अपार्टमेंट, अयोध्या कुंज अर्जुन नगर, गांधी नगर, न्यू शाहगंज, फतेहाबाद, विभव नगर, पुरमना अछनेरा, मैत्री बाग, किरावली, शिवकुंज सिकंदरा, जनकपुरी, बेलनगंज इलाकों में संक्रमित केस मिले।

बाह में पिता-पुत्री समेत पांच मरीज मिले

बुधवार को बाह सीएचसी में कोरोना जांच के लिए 171 नमूने लिए गए। एंटीजन टेस्ट में शाहपुर ब्राह्मण के पिता-पुत्री, एएनएम के पति, प्रथमपुरा का युवक और जरार की युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सभी को होम आइसोलेट कराया गया है। वहीं अछनेरा क्षेत्र के गांव गढ़ीमा में शिविर में 57 लोगों की जांचें हुईं। दो महिलाएं कोरोना संक्रमित मिलीं। दोनों को एसएनएमसी भेजा गया है। बरहन में महिला सहित दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनको होम क्वारंटाइन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें