Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराDM Warns Officials on Timely Resolution of Farmers Complaints

किसानों की शिकायत निस्तारण में लापरवाहों को चेतावनी

किसान दिवस पर डीएम मेधारूपम ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे किसानों की शिकायतों का समय पर निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध कराई जाए और चकोरी प्लांट से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 20 Nov 2024 10:51 PM
share Share

किसान दिवस में डीएम मेधारूपम ने शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं करने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी है। किसानों की शिकायतों की जांच आख्या की डीएम ने गहनता से जांच के बाद यह आदेश दिए हैं। बुधवार की दोपहर बाद डीएम ने किसानों के द्वारा दी गई शिकायतों को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध कराई जाए। चकोरी प्लांट से संबंधित बैठक को शीघ्र कराने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के अधिसासी अभियंता ने बताया कि गोरहा नहर में सिंचाई के लिए पानी एक दिसंबर को उपलब्ध होगा। इस बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें