Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDM Inspects Wheat Crop Cutting in Hodalpur Ensures Fair Pricing for Farmers

गेहूं क्रॉप कटिंग का किया गया निरीक्षण

Agra News - डीएम मेधा रूपम ने कासगंज के ग्राम होडलपुर में रबी वर्ष 2024-25 की गेहूं की फसल की कटाई की। किसान विपिन कुमार का गेहूं 21.225 किलोग्राम निकला। DM ने कहा कि जिले में गेहूं की फसल तैयार है और कटाई चल रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 5 April 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं क्रॉप कटिंग का किया गया निरीक्षण

डीएम ने तहसील कासगंज क्षेत्र के विकास खण्ड सोरों के ग्राम होडलपुर के खेत में पहुंच कर रबी वर्ष 2024-25 के गेहूं की क्रॉप कटिंग कराकर जिले में गेहूं की फसल के उत्पादन का औसत चैक किया। डीएम मेधा रूपम के समक्ष ग्राम होडलपुर के किसान विपिन कुमार ने अपने खेत की क्षेत्रफल में लगे गेहूं की फसल को काटकर जब गेहूं निकाला तो इसका वजन 21. 225 किलोग्राम है और फसल कटाई के दिन गांव में प्रयोगाधीन फसल का प्रचलित भाव 2425 रुपये है। डीएम ने कहा कि जनपद में गेहूं की फसल तैयार है और कटाई का कार्य वृह्द स्तर पर चल रहा है। किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिये जिले में गेहूं क्रय केन्द्र संचालित करा दिये गये हैं। किसानों को अपना गेहूं बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जायेगी और गेहूं विक्रय का तत्काल समय से भुगतान कराया जायेगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुमित एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें