Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDivyang Awareness Camp Launched in Soron Promoting Government Schemes

मेला मार्गशीर्ष में दिव्यांग जागरूकता शिविर शुरू

Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में दिव्यांग जागरूकता शिविर की शुरुआत की गई। एडीएम राकेश पटेल ने इस शिविर का उद्घाटन किया। समिति अध्यक्ष कुलदीप निर्भय ने बताया कि यह शिविर हर साल मेला मार्गशीर्ष में लगाया जाता है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 10 Dec 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on

तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र के प्रांतीय मेला मार्गशीर्ष में दिव्यांग जागरूकता शिविर शुरू हुआ है। श्री वराह जन सेवा दिव्यांग समिति के तत्वाधान में लगे दिव्यांग जागरूकता शिविर का उद्घाटन मंगलवार को एडीएम राकेश पटेल ने फीता काटकर किया। समिति अध्यक्ष कुलदीप निर्भय ने मुख्य अतिथि को फूलमाला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह उनका अभिनंदन किया। समिति अध्यक्ष ने बताया कि मेला मार्गशीर्ष में प्रत्येक वर्ष समिति की ओर से शिविर लगाया जाता है। इस शिविर के माध्यम से मेले में पहुंचने वाले सभी दिव्यांगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। विनोद कुमार, सत्यपाल, संतोष कुमार, ज्ञान देवी, प्रहलाद, अजय कुमार, विमल कुमार, कुमारी नीतू, विजय पटियात, नीरज कुमार, अनिल, वीरेंद्र, रीतेश, रोहताश, निशांत तिवारी, सत्यपाल, विष्णु कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें