भाषण, कविता में दिखा अटल बिहारी बाजपेयी का व्यक्तित्व
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में किया गया जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन -विभिन्न महाविद्यालयों
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में किया गया जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन -विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने केएमआई में हुई प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग
आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में जनपद स्तरीय काव्यपाठ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। केएमआई में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन अटल जी एवं सुशासन और काव्यपाठ प्रतियोगिता में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविता पर हुआ। प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में विजेताओं ने प्रतिभाग किया।
नोडल अधिकारी केएमआई के निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। काव्यपाठ प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. केशव कुमार शर्मा, राकेश निर्मल तथा डॉ. रमा रश्मि रही। काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर केएमआई की विनीता शर्मा रहीं। द्वितीय स्थान पर बीडी जैन गर्ल्स कॉलेज से अदिति जैन, तृतीय स्थान पर बीडी जैन गर्ल्स कॉलेज से सोनिया शर्मा रहीं। भाषण प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर श्रीमती बीडी जैन कन्या महाविद्यालय की सोनिया शर्मा , द्वितीय स्थान पर बीडी जैन महाविद्यालय की अदिति जैन और तृतीय स्थान पर सेंट जॉन्स कॉलेज के माधव उपाध्याय रहे। निर्णायक मंडल में बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ. नीलम भटनागर, प्रो. गुंजन तथा केएमआई से पल्लवी आर्य रहीं। संचालन डॉ.वर्षा रानी ने किया।
फोटो है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।