Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDistrict-Level Painting Competition Results Announced by Basic Education Association

चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

Agra News - मान्यता प्राप्त विद्यालय बेसिक शिक्षा एसोसिएशन द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और समारोह में भाजपा नेता गौरीशंकर शर्मा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 9 Feb 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

मान्यता प्राप्त विद्यालय बेसिक शिक्षा एसोसिएशन द्वारा गत दिवस आयोजित कराई गई जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। समारोह आयोजित कर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। पुरस्कार वितरण समारोह शहर के नगर पालिका डिग्री कॉलेज में रविवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता गौरीशंकर शर्मा ने की। मुख्य अतिथि एडीएम राकेश पटेल, अति विशिष्ट अतिथि एएसपी अधीक्षक राजेश भारती, विशिष्ट अतिथि दिनकर राव चतुर्वेदी रहे। इस दौरान गत 29 दिसंबर 2024 को हुई जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान जूनियर वर्ग के विजयी प्रतिभागी अनिरुद्ध चौहान, संजना सिंह एवं प्राइमरी वर्ग के विजयी प्रतिभागी मानवी राठौर, आर्या चौहान, अंशु, विधि, शाक्य, आदित्य प्रताप, लवकुश को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सत्र 2023-24 में कक्षा 5 एवं कक्षा 8 में अपने अपने विद्यालयों में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान संरक्षक योगेंद्र सिंह, अध्यक्ष सुशील शर्मा, जय नारायण पचौरी, मधुर पुंढीर, अनुपम उपाध्याय, संजय उपाध्याय, विपिन भारद्वाज, देवीचरण कुशवाह, कमर अहमद, मसूद हसन, प्रवीण शर्मा, सीमा, स्वदेश मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें