नर्सेज के बैच हटाए, नर्सिंग अधिकारी बनायीं
Agra News - जिला महिला अस्पताल में स्टाफ नर्स को नर्सिंग अधिकारी बनाया गया है। डॉ. रचना गुप्ता ने सभी नर्सिंग ऑफिसर को बधाई दी। जिला मंत्री सतीश त्यागी ने बताया कि पदनाम बदलने से सभी खुश हैं और अब मरीजों को अधिक...
जिला महिला अस्पताल में स्टाफ नर्स को नर्सिंग अधिकारी बनाया गया है। पदनाम बदले जाने पर डॉ. रचना गुप्ता प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका ने सभी नर्सिंग ऑफिसर के स्टाफ नर्स के बैच हटाकर नर्सिंग ऑफिसर के बैच लगाए। सभी को नर्सिंग ऑफिसर बनाए जाने पर बधाई दी। जिला मंत्री सतीश त्यागी ने बताया कि स्टाफ नर्स से नर्सिंग ऑफिसर और सिस्टर से सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पदनाम बदलने से सभी बहुत खुश हैं। अपना काम अब नर्सिंग ऑफिसर अच्छे से कर रहे हैं। मरीज और मरीज के घरवाले भी ऑफिसर लिखा देखकर पहले से इज्जत और सम्मान ज्यादा देने लगे हैं।
डॉ. नीलम रानी ने कहा कि नर्सेज को नर्सिंग ऑफिसर बनाए जाने से वह अच्छा कार्य करेंगी और वह इस सम्मान की हकदार हैं। कार्यक्रम में डॉ. पवन यादव, सुमित सोनी, कमलेश कुमारी, मिनी फातिमा, शिखा भाटिया, ममता सिंह, जैनवती केसरी, उषा सविता, मंजुला, नीतू, बिंदु, सुषमा, मनीषा, सुलेखा, शिल्पी, लक्ष्मी, मंजू, नीरज, ममता, प्रतिभा, रिनी, श्वेता, गायत्री, राजकुमारी, प्रिया आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।