Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDistrict Chemist Association Elections Held New Officers Sworn In

कैमिस्ट एसोसिएशन ने घोषित किये नए पदाधिकारी

Agra News - सोमवार को शहर के एक निजी गेस्ट हाउस में जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। प्रदीप कुमार सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 22 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
कैमिस्ट एसोसिएशन ने घोषित किये नए पदाधिकारी

शहर के एक निजी गेस्ट हाउस में सोमवार को जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का निर्विविरेाध निर्वाचन कर लिया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा व चुनाव आयुक्त ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार सिंह व महामंत्री पद पर प्रदीप कुमार टीटू ने शपथ ली है। सोमवार को जिला केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। एसोसिएशन के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई। अध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार सिंह, महामंत्री पद पर प्रदीप कुमार टीटू, कोषाध्यक्ष पद पर सौरभ सिंघल चुने गए। चुनावी प्रक्रिया के दौरान तीनों तहसीलों के तीन-तीन पदाधिकारी मौजूद रहे। अलीगढ़ जनपद के केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह टिल्लू, महामंत्री आलोक अग्रवाल व कोषाध्यक्ष शिवशंकर शर्मा पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे। भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कैमिस्ट ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों की समस्याओं के निस्तारण की बात कही। इस मौके पर संजय वाष्र्णेय, राजीव माहेश्वरी, आशीष चौहान, राजेश वर्मा, हरिओम वर्मा, अवनीश सोलंकी, राजेश भारद्वाज, नरेश चंद्र डांगरा, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें