Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDispute Erupts Over Chamunda Devi Temple Fair Organization

राजामंडी चामुंडा मंदिर महंत और अध्यक्ष में हुआ विवाद

Agra News - राजमंडी के चामुंडा देवी मंदिर में नौ अप्रैल को आयोजित होने वाले मेले को लेकर महंत और कमेटी अध्यक्ष के बीच विवाद हुआ। बैठक में दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप हुए। महंत का कहना है कि उन्हें मेले में शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 7 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
राजामंडी चामुंडा मंदिर महंत और अध्यक्ष में हुआ विवाद

चामुंडा देवी मंदिर राजमंडी पर नौ अप्रैल को आयोजित होने जा रहे मेले को लेकर महंत और कमेटी अध्यक्ष में विवाद खड़ा हो गया। सोमवार को मंदिर में आयोजित बैठक में दोनों में खूब कहासुनी हुई। तेज-तेज आवाज में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गई। इसी समय कमेटी अध्यक्ष चौ. दरब सिंह और महंत वीरेंद्रानंद में कहासुनी हो गई। महंत का कहना है कि कमेटी की ओर से मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें महंतों को शामिल ही नहीं किया जा रहा है। जबकि मंदिर को शिफ्ट करने के लिए जो विवाद हुआ था उसमें सबसे पहले हम ही सामने आये थे। हम मंदिर की संपत्ति में से कुछ गलत नहीं होने देना चाहते हैं। कमेटी के कुछ लोग ऐसे हैं जो मंदिर की संपत्ति पर नजर रखे हुए हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं जो मंदिर का जीर्णोद्धार करवाना चाहते हैं। जो लोग संपत्ति पर नजर रखे हुए हैं वो सभी ऐसे लोग जो उनके लिए खतरा हो सकते हैं उनको दरकिनार कर रहे हैं। कमेटी तीन दिवसीय मेले में मंहत को क्यों शामिल नहीं कर रही है।

अध्यक्ष दरब सिंह का कहना है कि तीन दिवसीय मेले की जिम्मेदारी कमेटी संभाल रही है। इसमें कमेटी के पदाधिकारी ही भाग लेंगे। किसी भी महंत या पुजारी को शामिल नहीं किया जाएगा। बाद में कमेटी की ओर से बैठक आयोजित की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें