डिप्थीरिया से दो बच्चों की मौत से मचा कोहराम, गांव में पहुंची स्वास्थ्य टीम
डिप्थीरिया ने फिर से बच्चों के लिए जानलेवा साबित होकर दो तहेरे भाइयों की जान ले ली। दोनों बच्चे अलीगढ़ में भर्ती थे, लेकिन हालत बिगड़ने पर दिल्ली ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की...
डिप्थीरिया एक फिर से मासूम बच्चों के लिए जानलेवा साबित हुआ है। डिप्थीरिया से ग्रसित एक परिवार के दो तहेरे भाईयों की मौत से शुक्रवार को कोहराम मच गया। दोनों बच्चों को अलीगढ़ भर्ती कराया गया था। जहां से हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन दिल्ली ले गए। जहां उपचार के दौरान बच्चों ने दम तोड़ दिया। डिप्थीरिया से दो बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच गई। टीम ने गांव के अन्य बच्चों का परीक्षण कर दवाईयां दी हैं। गंजडुंडवारा क्षेत्र के गांव सुजावलपुर में बुधवार को दो बच्चों में डिप्थीरिया के लक्षण दिखने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। इस पर दोनों बच्चों याफी पुत्र नदीम उम्र 9 वर्ष और फैजुल पुत्र फीरोज उम्र चार वर्ष को परिजनों ने कस्बा के एक निजी चिकित्सालय ले जाकर दिखाया। निजी चिकित्सक ने दो बीमार बच्चों को इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी। जिस पर परिजन बच्चों को लेकर अलीगढ़ के एक अस्पताल में ले गए। जहां बच्चों की सेहत में सुधार नहीं आ रहा था। बच्चों के गले में दर्द व सूजन और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। अलीगढ़ में सुधार नहीं होने पर चिकित्सक की सलाह पर परिजन बच्चों को दिल्ली के निजी अस्पताल ले गए और बच्चों को भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि, दिल्ली में उपचार के दौरान शुक्रवार को बच्चों ने दम तोड़ दिया। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। तमाम मिलने झुलने वाले लोग परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए पहुंच गए। परिजनों को संभाला।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में किया परीक्षण
गांव सुजावलपुर में दो बच्चों की डिप्थीरिया से मौत की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फौरन एक टीम गांव में पहुंच गई। चिकित्सकीय टीम ने गांव में 25 परिवारों के 182 लोगों का परीक्षण कर उन्हें दवाईयां दीं। डॉ. अमन ने बताया कि, गांव में सभी लोगों को परीक्षण किया गया है, जिसमें बच्चों का परीक्षण भी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।