डीआईओएस के बाबू फंसे नंबरों के फेर में
हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति है। डीआईओएस कार्यालय से बोर्ड ने हाईस्कूल की छमाही और प्री-बोर्ड परीक्षा का रिकॉर्ड मांगा है। इन...
हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति है। डीआईओएस कार्यालय से बोर्ड ने हाईस्कूल की छमाही और प्री-बोर्ड परीक्षा का रिकॉर्ड मांगा है। इन परीक्षाओं के अंक को लेकर बाबू फंस गए है। लॉकडाउन की वजह से अधिकतर स्कूल बंद हैं। कई बाबू अवकाश पर हैं या बीमार पड़े हैं। पहले यह रिकॉर्ड 18 मई तक भेजना था। अब समय सीमा 20 मई तक कर दी गई है।
कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है। इसी वजह से डीआईओएस कार्यालय में भी बाबुओं की उपस्थिति न के बराबर है। बोर्ड के स्तर से हाईस्कूल परीक्षा को लेकर पेच फंसा हुआ है, लेकिन रिकॉर्ड मांगा गया है। बोर्ड ने हाईस्कूल की छमाही और प्री-बोर्ड परीक्षा का रिकॉर्ड भेजने का निर्देश दिया है। ऐसे में विभाग के सामने परेशानी खड़ी हो गई है, क्योंकि बाबुओं की कमी और विद्यालयों के बंद होने से रिकॉर्ड एकत्र नहीं हो पा रहा है। विद्यालयों से ऑनलाइन रिकॉर्ड मांगे जा रहे हैं। जिले में 800 से अधिक विद्यालय हैं। कई विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं होती है, तो छमाही परीक्षा में भी कम परीक्षार्थी भाग लेते हैं। डीआईओएस मनोज कुमार का कहना है कि हाईस्कूल का रिकॉर्ड 20 मई तक भेजना है। उसी का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण कम बाबू कार्यालय आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।