खेरागढ़ में गमगीन माहौल में हुआ दिलीप का अंतिम संस्कार
खेरागढ़ के गांव ऊंटगिर में रविवार सुबह धर्मस्थल की जमीन को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया था। मारपीट में घायल दिलीप अस्थाना की अस्पताल ले जाते...
खेरागढ़ के गांव ऊंटगिर में रविवार सुबह धर्मस्थल की जमीन को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया था। मारपीट में घायल दिलीप अस्थाना की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई थी। दिलीप के परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं सोमवार को दिलीप का शव परिजनों को सौंपा गया। परिजनों ने गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कराया। गांव में फोर्स तैनात है।
गांव में एक धर्मस्थल को लेकर दो पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा है। रविवार सुबह एक पक्ष थर्मस्थल पर पुताई कर रहा था। तभी दूसरा पक्ष मौके पर पहुंच गया। दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि दोनों पक्षों में मारपीट के बाद एक पक्ष के दिलीप को गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। थाना पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जबकि छह लोगों को मौके से गिरफ्तार करके जेल भेजा था। थाना पुलिस ने दिलीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। सीओ खेरागढ़ प्रदीप कुमार ने बताया कि दिलीप की मौत हार्डअटैक से हुई थी। परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। सोमवार को गिरफ्तार छह आरोपितों को जेल भेजा गया है। वहीं दो फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।