Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराDid not respond even after notice teacher 39 s service ended

नोटिस के बाद भी नहीं दिया जवाब, शिक्षिका की सेवा समाप्त

बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल में तैनात एक शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी गई। एक रिकॉर्ड पर दो जनपदों में तैनाती के मामले में शिक्षिका संतोष...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 22 Oct 2020 08:03 PM
share Share

बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल में तैनात एक शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी गई। एक रिकॉर्ड पर दो जनपदों में तैनाती के मामले में शिक्षिका संतोष कुमारी अपना पक्ष रखने के लिए सामने नहीं आईं। जांच के बाद नोटिस और विज्ञप्ति की प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभाग ने शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी। अब एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि जून माह में वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा के सामने एक शिक्षिका के दो जनपदों में तैनात होने का मामला समाने आया था। संतोष कुमारी एत्मादपुर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मितावली में तैनात हैं। इस नाम की एक शिक्षिका की तैनाती कन्नौज में भी मिली। दोनों की पैन संख्या के साथ जन्मतिथि भी एक थी। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। संबंधित शिक्षिका को विभाग ने साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया। विभाग ने कई नोटिस संबंधित शिक्षिका को दिए हैं। अंतिम नोटिस और विज्ञप्ति प्रकाशित होने के बाद भी शिक्षिका उपस्थित नहीं हुई। ऐसे में अब विभाग ने शिक्षिका संतोष कुमारी की सेवा समाप्त कर दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव के अनुसार प्रकरण सामने आने के बाद शिक्षिका को नोटिस दिए गए। इसके बाद विज्ञप्ति जारी की गई। प्रस्तुत ना होने पर सेवा समाप्त कर दी गई है। अब एफआईआर कराने के बाद वसूली की प्रक्रिया की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें