ध्रुव ने केवी रीजनल टेबल-टेनिस में जीता स्वर्ण पदक
Agra News - केंद्रीय विद्यालय नंबर एक के कक्षा 8 के छात्र धुव सिंह ने रीजनल टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता 10-11 मई को मथुरा में हुई, जहां ध्रुव ने अंडर-14 आयुवर्ग में शानदार प्रदर्शन...

केन्द्रीय विद्यालय नंबर एक के कक्षा 8 के छात्र धुव सिंह ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन की रीजनल टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। मथुरा के केन्द्रीय विद्यालय में 10-11 मई को हुई प्रतियोगिता में ध्रुव ने अंडर-14 आयुवर्ग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्वर्ण पदक जीतने के चलते ध्रुव का चयन केन्द्रीय विद्यालय संगठन की नेशनल टेबल-टेनिस चैम्पियनशिप के लिए आगरा रीजन की टीम में हुआ है। ध्रुव इससे पहले 2023 व 2024 में भी नेशनल चैम्पियनशिप में आगरा रीजन का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ध्रुव एकलव्य स्टेडियम के टीटी छात्रावास के प्रशिक्षु हैं।
ध्रुव के स्वर्ण पदक जीतने पर प्रधानाचार्य प्रवीन कुमार मलिक, आरएसओ संजय शर्मा, रामप्रकाश, कोच साक्षी, शैलेन्द्र सिंह, सोनिया सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।