जर्जर सड़क निर्माण को लेकर किया प्रदर्शन
Agra News - सोरों रोड पर सबीना कांपलेक्स के पास जर्जर सड़क के गहरे गड्ढों से वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण लोग परेशान हैं। सपा प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने सड़क निर्माण की मांग...
कस्बा के सोरों रोड पर सबीना कांपलेक्स के निकट जर्जर सड़क के गहरे गड्ढे वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गए हैं। सड़क के गड्ढों में जलभराव से भी लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। बुधवार की दोपहर सपा प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि जर्जर सड़क पर होकर लोग सोरों से अलीगंज के बीच आवागमन करते हैं। सैकड़ों वाहन इस मार्ग से होकर गुजरते हैं। ई रिक्शा व बाइक सवार इन गड्ढों से निकलते समय काफी सावधानी बरतते हैं। हर घर जल योजना में सड़क पर पाइप लाइन बिछाई गई है, जिसकी वजह से सड़क जगह-जगह धंस गई है। वाहन चालकों को जलभराव के बीच निकलते समय यह एहसास नहीं होता कि गड्ढा किस स्थान पर है। स्थानीय लोग सड़क के निर्माण के लिए काफी समय से मांग उठा रहे हैं। उसके बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी है। यह सड़क लोक निर्माण विभाग की शाखा वर्ल्ड बैंक के पास है। जर्जर सड़क की मरम्मत से वाहन चालकों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। बुधवार को सड़क पर सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।