फतेहाबाद रोड पर ढहाए अतिक्रमण

आगरा। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम की टीम ने गुरुवार को फतेहाबाद रोड पर कार्रवाई की। शांति मांगलिक हॉस्पिटल के बाहर अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। आसपास हो रहे अतिक्रमणों के खिलाफ चालान कर जल्द निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 13 Feb 2020 06:19 PM
share Share

आगरा। वरिष्ठ संवाददाता

नगर निगम की टीम ने गुरुवार को फतेहाबाद रोड पर कार्रवाई की। शांति मांगलिक हॉस्पिटल के बाहर अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। आसपास हो रहे अतिक्रमणों के खिलाफ चालान कर जल्द निर्माण हटाने की हिदायत दी।

सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला के नेतृत्व में नगर निगम की टास्क फोर्स दोपहर में फतेहाबाद रोड पर पहुंची। हॉस्पिटल के गेट के पास सरकारी जमीन को घेरकर बनाए गए गार्डन को ध्वस्त कर दिया। आसपास में बड़ी संख्या में चाय और पान के खोखे और अस्थायी दुकानें थीं। उन्हें भी हटाया गया। कई बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदारों ने सामान सड़क पर रख लिया था, उन्हें भी हिदायत दी। कार्रवाई के दौरान टास्क फोर्स के प्रभारी कर्नल (रिटा.) एके सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

...............................

नगर निगम पहुंचे नगला बघेल के लोग

नगर निगम की टीम ने बुधवार को दयालबाग के नगला बघेल इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया था। वहां कई लोगों के चालान करके 80 हजार रुपये वसूले थे। इसका लोगों ने विरोध किया है। उनका कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों ने गरीब लोगों के साथ अन्याय किया है। एक-एक व्यक्ति से छह-छह हजार रुपये लिए हैं। उन्होंने अपने घर में प्रवेश के लिए नाली पर पत्थर ही रखा था। विरोध करने आए लोग जुर्माना राशि लौटाने की मांग कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें