निर्माणाधीन हाइवे पर परिक्रमा मार्ग के लिए अंडरपास की मांग
Agra News - क्षेत्र में निर्माणाधीन हाइवे के तहत पंचकोसीय मार्ग पर कार्य चल रहा है। निर्माण संस्था ने मार्ग को अनदेखा किया है। ब्राह्मण कल्याण सभा ने जिला प्रशासन से अंडरपास बनाने की मांग की है, ताकि परिक्रमा के...

क्षेत्र में निर्माणधीन हाइवे के तहत पंचकोसीय मार्ग पर कार्य चल रहा है। निर्माणदायी संस्था पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग को अनदेखा करते हुए रास्ता बंद कर रही है। जबकि यहां अंडरपास की जरूरत है। पंचकोसीय परिक्रमा के आवागमन के लिए जिला प्रशासन से हाइवे पर अंडरपास के निर्माण की मांग की है। शुक्रवार को शूकर क्षेत्र समाज सेवा समिति संयोजक एवं ब्राह्मण कल्याण सभा संस्थापक अध्यक्ष शरद कुमार पांडेय के नेतृत्व में ब्राह्मण कल्याण सभा के पदाधिकारी व सदस्य कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। यहां ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन के समक्ष अपनी समस्या रखी। ज्ञापन में बताया है कि प्रत्येक एकादशी को पंचकोसीय परिक्रमा का आयोजन होता है।
इस दौरान सैंकड़ों लोग सोरों की परिक्रमा लगाते हैं। इन दिनों हाइवे का निर्माण कार्य जारी है। संबंधित कार्यदायी संस्था पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग को अनदेखी कर रही है। इसकी वजह से भविष्य में परिक्रमा बाधित हो जाएगी और लोगों को आवागमन में भी दिक्कतें होंगी। ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग की है कि यहां पंचकोसीय परिक्रमा जारी रखने के लिए अंडरपास बनाया जाए। ज्ञापन देने वालों में ब्राह्मण कल्याण सभा उपाध्यक्ष सौरव उपाध्याय, सचिव जय प्रकाश त्रिवेदी, धनदीप शर्मा लालू, राहुल शर्मा, सोमनाथ पाठक, पवन वशिष्ठ, गंगा विष्णु माफीदार, अर्जुन मिश्रा, अंशुल रामलोटा, कन्हैया तिवारी समेत अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।