शहर के बडडू नगर स्कूल में 150 बच्चे अध्ध्यनरत, शिक्षा मित्र एक
Agra News - बडडू नगर में मात्र एक प्राइमरी सरकारी विद्यालय है, जिसमें 150 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति और बेहतर सुविधाओं की मांग की है। इस...
शहर के बडडू नगर में मात्र एक प्राइमरी सरकारी विद्यालय है। जिसमें बडडू नगर के अलावा आसपास की कालोनियों के भी बच्चे पढ़ने जाते हैं। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक 150 छात्र-छात्राएं हैं। जिनके के लिए एक शिक्षा मित्र कार्यरत बताया। इस मामले मेमं क्षेत्रीय लोगों ने मंगलवार को डीएम मेधा रूपम को अवगत कराया। एक मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री के नाम मांग पत्र भी सौंपा। जिस पर डीएम ने आगे की कार्यवाही करने की बात कही है। आर्च कल्याण समिति के प्रबंधक मौलाना चांद मियां अल्वी बरकाती ने मांग पत्र देकर डीएम को बताया कि, कासगंज नगर के फोर लाइन हाईवे के पश्चिमी ओर बड्डू नगर क्षेत्र में मात्र एक प्राइमरी सरकारी स्कूल है। जिसमें बड्डू नगर,हुल्का,धानमील रोड, दुर्गा कॉलोनी, इस्लाम नगर नई बस्ती, ठंडी सड़क, इस्माईलपुर रोड, बिलाल कॉलोनी, गोल्डन कॉलोनी, हम्जा कॉलोनी, हिदायत नगर आदि क्षेत्र के लगभग 150 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। लेकिन उस विद्यालय को मात्र एक शिक्षामित्र संचालित कर रही हैं।
मांग की गई है कि, विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके। उन्होंने मांग की है कि, प्राइमरी विद्यालय के लिए भी एक मंजिला इमारत काफी नहीं है जिससे कि प्राइमरी शिक्षा के साथ-साथ जूनियर हाई स्कूल की शिक्षा भी शुरू करा दी जाए तो बड्डू नगर और दूसरे मोहल्लों के सभी बच्चों का शिक्षा का विकास हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।