पूर्व प्रधानमंत्री की आदमकद प्रतिमा लगवाने की मांग
Agra News - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती पर सोरों नगर पालिका परिषद के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि मेहता पाठशाला परिसर में उनकी आदम कद प्रतिमा लगाई जाए।...
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की तीर्थ नगरी सोरों में आदम कद लगवाने की मांग की गई है। इस संबंध में सोरों नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रामेश्वरदयाल महेरे को ज्ञापन भी सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का 100वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष में नगर पालिका प्रशासन द्वारा मेहता पाठशाला परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री की आदम कद प्रतिमा लगवाई जाए। ज्ञापन देने वालों में भाजपा नेता योगेश चौधरी, डा. प्रभाकर पाराशरी, राहुल पाठक, आदित्य कांकोरिया, संजय दुबे, रामगोविंद महेरे, मनोज मधुवन, राजेंद्र पठ्ठा एवं अन्य भाजपाई शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।