Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराDemand for Fair Investigation in Mohini Murder Case Lawyers Continue Strike

संघर्ष समिति भंग, बार एसोसिएशन ने संभाली कमान

मोहिनी हत्याकांड में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कासगंज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। महिला अधिवक्ता के अपहरण और हत्या के बाद संघर्ष समिति का गठन किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 10 Sep 2024 11:28 PM
share Share

बहुचर्चित मोहिनी हत्याकांड में निष्पक्ष जांच व खुलासे की मांग को लेकर जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। महिला अधिवक्ता के अपहरण व हत्या के बाद गठित की गई संघर्ष समिति को भंग कर दिया। बुधवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय कासगंज बार एसोसिएशन ने लिया। मंगलवार को कासगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश शर्मा उर्फ बॉबी शर्मा ने बताया कि मोहिनी हत्याकांड के निष्पक्ष व खुलासे के लिए अधिवक्ता इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, जिससे इस हत्याकांड के दोषी किसी भी सूरत में बच नहीं पाएं। बुधवार को भी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। जिला न्यायालय परिसर में हुई बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने मोहिनी के अपहरण व हत्या के बाद आंदोलन के लिए संघर्ष समिति का गठन किया था। यह संघर्ष समिति अब भंग कर दी गई है। इस मामले में आगे की रणनीति व आंदोलन का निर्णय कासगंज बार एसोसिएशन के द्वारा लिया जाएगा। मंगलवार को भी अधिवक्ताओं के चैंबर्स पर काफी सरगर्मी देखी गई। अधिवक्ता अपने चैंबर पर मोहिनी हत्याकांड के बारे में ही चर्चा करते दिखे। मोहिनी हत्याकांड के खुलासे पर सभी अधिवक्ताओं की नजरें टिकी हुई हैं। बता दें कि, पुलिस ने इस मामले में मोहिनी के पति की तहरीर पर नामजद सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें