Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDemand for Car Dowry Leads to Wedding Cancellation and Allegations of Groom s Disappearance

कार की मांग पूरी न होने पर शादी से इंकार पर शिकायत

Agra News - एक युवक पक्ष ने अतिरिक्त दहेज में कार की मांग की, जिसके कारण शादी से इंकार कर दिया। युवती के पिता ने पुलिस को शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर एसपी से मदद मांगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 6 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
कार की मांग पूरी न होने पर शादी से इंकार पर शिकायत

अतिरिक्त दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर युवक पक्ष द्वारा शादी से इंकार करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर युवती के पिता ने एसपी से शिकायत की है। युवक पक्ष पर युवक को गायब करने का आरोप लगाया है। मामले में एसपी से शादी संपंन कराने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि शादी नहीं होने पर वह आत्महत्या कर लेगा। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में सोरों क्षेत्र के एक ग्रामीण ने बताया है कि उसने अपनी बेटी की शादी कासगंज के नरौली गांव में तय की थी।

शादी तय होने बाद होली के त्योहार पर करीब 3.35 लाख रुपये भी खर्च किया और शादी की तैयारी शुरू कर दी। शादी 17 मई को संपंन होने वाली है। जबकि युवक पक्ष ने अब अतिरिक्त दहेज में कार की मांग शुरू कर दी है, मांग पूरी नहीं होने पर शादी से इंकार कर दिया है। इसकी वजह से वह काफी परेशान है। आरोप है कि, युवक पक्ष ने युवक को कहीं छिपा दिया है। इसकी शिकायत वह कोतवाली पुलिस से कर चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उसने एसपी से बेटी की शादी संपंन कराने के लिए युवक को तलाशने की मांग की है। बेटी की शादी नहीं होने पर समाज में बेइज्जती होने पर उसने आत्महत्या करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें