Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDeaf-Mute Man Attacked and Robbed by Three Youths on Motorcycle in Etmadpur

बाइक सवारों पर मूक-बधिर से मारपीट का आरोप

Agra News - खंदौली क्षेत्र के गांव बमान से गढ़ी जस्सा जा रहे मूक-बधिर दिव्यांग पर तीन युवकों ने हमला किया। आरोप है कि उन्होंने 10 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। पिता ने पुलिस में शिकायत दी, जबकि पुलिस इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 15 Oct 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on
बाइक सवारों पर मूक-बधिर से मारपीट का आरोप

थाना खंदौली क्षेत्र के गांव बमान से घर गांव गढ़ी जस्सा एत्मादपुर जा रहे बाइक सवार मूक-बधिर दिव्यांग को रास्ते में अन्य बाइक पर सवार तीन युवकों ने घेरकर मारपीट की। मूक-बधिर ने 10 हजार रूपये और एक मोबाइल फोन लूटने का भी आरोप लगाया है। उसके पिता ने थाना खंदौली में नामजद तहरीर दी है। पुलिस पूरे घटनाक्रम को हादसा बता रही है। गांव गढ़ी जस्सा मौजा चावली थाना एत्मादपुर निवासी सुरेश परमार ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा मूक-बधिर है। शुक्रवार को बेटा ननिहाल गांव बमान से बाइक से घर लौट रहा था। एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे रोककर मारपीट की। पत्थर से प्रहार किए। पिता सुरेश का आरोप है कि आरोपियों ने बेटे की जेब मे रखे 10 हजार रूपये और एक मोबाइल फोन भी लूट लिया। मूकबधिर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक खंदौली राकेश कुमार चौहान का कहना है कि कोई तहरीर नही दी गई है। मामला मारपीट का नहीं बल्की एक्सीडेंट का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें