Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDead body of youth found hanging in tailoring shop in Mainpuri

मैनपुरी में टेलरिंग की दुकान में लटका मिला युवक का शव

Agra News - कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खुर्दन निवासी युवक का शव टेलरिंग की दुकान में लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंच गए। परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगा कर पुलिस को तहरीर दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 16 Feb 2020 03:39 PM
share Share
Follow Us on
मैनपुरी में टेलरिंग की दुकान में लटका मिला युवक का शव

कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खुर्दन निवासी युवक का शव टेलरिंग की दुकान में लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंच गए। परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगा कर पुलिस को तहरीर दी। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घटनास्थल से मृतक का मोबाइल भी गायब है।

कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खुर्दन निवासी 25 वर्षीय रामू यादव पुत्र रामदास विकलांग था। वह कस्बा कुर्रा में टेलरिंग की दुकान करता था। शनिवार की रात दुकान बंद करके वह दुकान के अंदर ही सो गया। सुबह वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजन दुकान पर पहुंचे तो दुकान का शटर उठा हुआ था और अंदर कुंडे पर रामू का शव लटका मिला। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही कस्बे के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जुटाई जानकारी

खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की जानकारी परिजनों से ली गई। परिजनों का कहना है कि मृतक दुकान में सो रहा था। दुकान का शटर खुला मिला। मृतक का मोबाइल भी गायब है। किसी ने हत्या कर शव लटकाया है। कुर्रा थाना प्रभारी रूपेश कुमार का कहना है मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें