डीएपी की किल्लत से गेहूं की फसल की बुवाई में हो रही देरी
जनपद में डीएपी की कमी के कारण गेहूं की बुवाई में देरी हो रही है। किसान हर दिन सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। सोमवार को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन अभी भी बहुत से किसान गेहूं की बुवाई...
जनपद में डीएपी की किल्लत की वजह से गेहूं की बुवाई में देरी हो रही है। किसान डीएपी के लिए हर रोज सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। सोमवार को कासगंज में डीएपी की रैक आने के बाद थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। रविवार को वाहिदपुर के किसान भगवान सिंह ने बताया कि जनपद मं गेहूं की फसल की बुवाई 15 से 30 नवंबर तक करते हैं। डीएपी की किल्लत की वजह से किसान गेहूं की फसल की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। ढोलना क्षेत्र में बहुत कम संख्या में किसानों ने गेहूं की बुवाई के लिए परेवट की है। किसान डीएपी नहीं मिलने से काफी परेशान हैं। डीएपी आने की आस में गेहूं की बुवाई फिलहाल नहीं कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।