ढाई महीने बाद दर्ज हुआ साइबर अपराध का मुकदमा
साइबर अपराधियों ने साफ्टवेयर इंजीनियर राशि तिवारी से 6.22 लाख रुपये ठग लिए। टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर वीडियो लाइक और शेयर करने के बाद क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का लालच दिया। पुलिस ने ढाई महीने बाद...
आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने घर बैठे कमाई का लालच देकर साफ्टवेयर इंजीनियर युवती से 6.22 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पैसा वापस मिलना तो दूर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में ही ढाई महीने लगा दिए। पीड़िता मुकदमा दर्ज कराने के लिए यहां-वहां भटक रही है। भगवान कालोनी, शाहगंज निवासी सौरभ तिवारी की पत्नी राशि तिवारी के साथ वारदात हुई थी। वह साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। राजस्थान की एक कंपनी में नौकरी करती हैं। उनके ससुर अनिल तिवारी ने बताया कि 9 मई को बहू को टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर साइबर अपराधियों ने शिकार बनाया था। वीडियो लाइक और शेयर करने पर कमाई का लालच दिया। वह झांसे में आ गई। बाद में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने पर ज्यादा इनकम की बात कही गई। उनसे 6.22 लाख रुपये ले लिए गए। इसके बाद ग्रुप बंद कर दिया।
उन्होंने बताया कि 18 मई को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। परंतु एक महीने तक कुछ नहीं हुआ। सुनवाई नहीं होने पर अधिकारियों के पास गए। इसके बाद भी मुकदमा तक नहीं लिखा गया। हार थककर 24 जून को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से शिकायत की। उन्होंने पुलिस आयुक्त को निर्देशित किया। 26 जून को पुलिस आयुक्त से मिलने गए। फिर भी कुछ नहीं हुआ। पुलिस हर बार जांच का आश्वासन देती रही। मामले में 27 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने अब भी खातों से संबंधित जानकारी नहीं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।