Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराCultural and Art Competition Organized for School Children in Agra

प्रकृति को बचाने के लिए बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

आगरा में वाइस ऑफ स्कूल एसोसिएशन उप्र (वोसा) ने करकुंज सेक्टर 14 में कला और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया। तीन से चार सौ बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि कनिका सिंह और वोसा अध्यक्ष डॉ राहुल राज...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 17 Nov 2024 02:11 AM
share Share

आगरा। वाइस ऑफ स्कूल एसोसिएशन उप्र (वोसा) ने शुक्रवार को विद्यालय के बच्चों के लिए करकुंज सेक्टर 14 में कला प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया। तीन से चार सौ बच्चों ने भाग लिया। शुभारंभ मुख्य अतिथि कनिका सिंह (आर्टिस्ट बीएफए ललित कला संस्थान) और वोसा अध्यक्ष डॉ राहुल राज आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजन और पुष्प अर्पण कर किया। शुरुआत बच्चों ने भगवान गणेश और सरस्वती वंदना गाकर की। कला प्रतियोगिता में स्लोगन के साथ नेचर, लाइफ इन द ओशियन डैप्थ , बैदर वंडर्स, प्लैनेट अर्थ, प्रकृति को बचाने के लिए वृक्षारोपण और वन्य जीवों को बचाने पर सुंदर और जीवंत कलाकृति बनाकर शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथियों और वोसा पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं को उनकी चुनी गई सुंदर कलाकृतियों के चुनाव के आधार पर प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। संदेश शर्मा, एके निगम, नीलम शर्मा, अनिल शर्मा, अशिवनी वर्मा, योगेश कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें