Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराCrowds Surge at Registry Offices on Navratri s First Day Boosting Revenue

नवरात्रि के पहले दिन बढ़ा बैनामों का ग्राफ, 280 रजिस्ट्री

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन जिले के 10 बैनामा कार्यालयों में रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ थी। दूरदराज से लोग आए और 280 बैनामों के साथ लगभग 1.72 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। पितृपक्ष में कमी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 3 Oct 2024 07:32 PM
share Share

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार को जिले के 10 बैनामा कार्यालयों में रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ लगी रही। दूरदराज से भी लोग रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचे। अधिवक्ताओं, स्टांप वेंडर और दस्तावेज लेखकों के चैंबरों पर दस्तावेज तैयार कराते लोग नजर आए। जिले में करीब 280 बैनामा हुए, इनसें कई करोड़ का राजस्व निबंधन विभाग को प्राप्त हुआ। तहसील सदर स्थित बैनामा के पांच कार्यालयों में काफी संख्या में लोग नवरात्रि के पहले दिन बैनामा कराने को आए। बैनामा की रफ्तार का ग्राफ अब लगातार पूरे नवरात्रि चलेगा। शुक्रवार को भी काफी संख्या में बैनामा होंगे। पितृपक्ष में कम ही लोग बैनामा कराते हैं। इस कारण बैनामों की संख्या में काफी गिरावट आई थी।

जहां जिले में पितृपक्ष से पहले हर दिन 250 से 300 बैनामा तहसील सदर में हो रहे थे। उनका ग्राफ काफी कम 120 से 150 तक पहुंच गया था। हालांकि कुछ लोगों ने दस्तावेज जरूर तैयार करा लिए थे, लेकिन उन्होंने बैनामा नवरात्रि के पहले दिन कराया। निबंधन अधिकारियों ने बताया कि तहसील सदर में 181 बैनामा हुए हैं। इनसें निबंधन विभाग को एक करोड़ 72 लाख 78 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें