आबादी में घुस आया मगरमच्छ, मच गई अफरा तफरी
कासगंज के भरगैन कस्बे में मगरमच्छ के आने से हड़कंप मच गया। सुबह खेत पर जा रहे लोगों ने मगरमच्छ देखा, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़कर ले लिया। स्थानीय लोग तालाबों की...
कासगंज पटियाली तहसील क्षेत्र के कस्बा भरगैन के मोहल्ला हसन थोक में आबादी वाले क्षेत्र में मगरमच्छ के पहुंच जाने से हड़कंप मच गया। मंगलवार की सुबह तड़के ही खेत पर जा रहे लोगों ने सड़क पर सामने से आ रहे मगरमच्छ को देखा तो उनके होश उड़ गए। लोगों की चीख पुकार सुन आस पास के तमाम लोग एकत्रित हो गए। भीड़ देख मगरमच्छ खाली पड़े घर में घुस गया। जैसे ही कस्बा में मगरमच्छ के घुस आने की खबर लोगों को लगी तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सूचना पाते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने मगरमच्छ को बंधक बनाया, जिसके बाद वह उसे गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए। कस्बा के लोगों का मानना है कि आसपास में गंदगी और तालाब होने के कारण और भी मगरमच्छ होने की संभावना है। लोगों की मांग कि तालाब की साफ सफाई कराई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।