Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराCRM Team Visits Bateshwar Rituals and History of Yamuna River

बटेश्वर के घाट और मंदिरों को देख रोमांचित हुई सीआरएम टीम

सीआरएम टीम शनिवार को बटेश्वर पहुंची और यमुना नदी के नजारे का आनंद लिया। अजीत सिंह भदौरिया ने मंदिर और नदी के इतिहास के बारे में बताया। पूजा विधि के अनुसार ब्रह्मलाल महाराज की पूजा की गई, जिसमें कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 23 Nov 2024 08:30 PM
share Share

सीआरएम (सेंट्रल रिव्यू मॉनिटरिंग) टीम शनिवार को बटेश्वर पहुंची। शिव मंदिर श्रंखला का आचमन कर बहती यमुना नदी के नजारे ने टीम को रोमांचित कर दिया। टीम के साथ रहे अजीत सिंह भदौरिया ने बटेश्वर मंदिर और यमुना के उल्टी धारा में बहने के इतिहास के बारे में बताया। बटेश्वर के घाट और मंदिर देखने के बाद यमुना जल का आचमन किया। ब्रह्मलाल महाराज की पूजा की। पुजारी राकेश वाजपेयी, आचार्य सूर्यकांत गोस्वामी ने विधि विधान से पूजा कराई। इस दौरान सीएमओ डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, बीडीएम विकास तिवारी,अधीक्षक डॉ जितेन्द्र वर्मा, डॉ दीपक यादव, डॉ विनय कुमार, अजीत सिंह, मयंक भदौरिया, आकाश कुमार, अंकित भदौरिया आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें