क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल में हुआ क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ
क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल में रोहित शर्मा द्वारा क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ हुआ। इस अकादमी का उद्देश्य आगरा के उभरते क्रिकेटरों को क्रिकेट की तकनीक सिखाना है। इसके अलावा, बैडमिंटन कोर्ट में भी खिलाड़ियों को...
क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल में क्रिकिंगडम-क्रिकेट अकादमी बाय रोहित शर्मा का शुभारंभ हो गया है। अकादमी में आगरा के उभरते हुए क्रिकेटरों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई जाएंगी। अकादमी के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि हुसैन दोहदवाला, प्रधानाचार्य ऋतु टंडन, क्रिकिंगडम क्रिकेट अकादमी के संचालन प्रमुख विशाल शर्मा, सेल्स हेड गुरु राज वाईएस, प्रवीन बंसल, सौम्या नायर, पुनीत प्रकाश थे। स्कूल परिसर में शुरू हुई अकादमी में क्रिकेट प्रतिभाओं को जमीनी स्तर पर निखारने व खेलों में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही क्रिकेट अकादमी में क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारा जाएगा। क्रिकेट के साथ-साथ स्कूल में बैडमिंटन गुरुकुल के सहयोग से संचालित बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ियों को बैडमिंटन के गुर सिखाए जा रहे हैं। भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद के दूरदर्शी मार्गदर्शन में शुरू हुए बैडमिंटन कोर्ट में विश्वस्तरीय खिलाड़ियों को तैयार करने का काम जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।