Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCourt Summons Jeweler Rahul Kumar Over 5 Lakh Check Bounce Case
चेक बाउंस के आरोप में ज्वैलर्स तलब
Agra News - सिकन्दरा के ज्वैलर्स राहुल कुमार को अदालत ने ₹5 लाख के चेक डिसऑनर मामले में तलब किया है। वादी योगेश कुमार ने कहा कि राहुल ने जनवरी 24 को उधार लिए गए पैसे को छह महीने में लौटाने का वादा किया था, लेकिन...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 5 April 2025 10:20 PM

पांच लाख का चेक डिसऑनर के मामले में आरोपित ज्वैलर्स राहुल कुमार निवासी सिकन्दरा को अदालत ने तलब किया है। एसीजेएम पंकज कुमार ने आरोपित को न्यायालय में हाजिर होने के आदेश दिए। वादी योगेश कुमार उर्फ सुक्खा निवासी बाईंपुर सिकन्दरा ने अधिवक्ता राजेश यादव के माध्यम से अदालत में मुकदमा प्रस्तुत कर कहा कि विपक्षी आभूषण बनाने का कार्य करता था। उसने वादी से व्यापारिक आवश्यकता के लिए जनवरी 24 को पांच लाख रुपये उधार ले छह माह में वापस करने का वायदा किया था। तगादा करने पर दिया चेक बैंक में प्रस्तुत करने पर डिसऑनर हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।