मारपीट व एससी-एसटी एक्ट के आरोप में पांच तलब
अदालत ने बलवा, मारपीट और धमकी के मामले में पांच आरोपियों को तलब किया है। वादी ने आरोप लगाया कि 21 जुलाई को अपने पुत्र के साथ मकान की देखरेख करते समय आरोपियों ने उन पर हमला किया और जाति सूचक गालियां...
बलवा, मारपीट, धमकी और एससी-एसटी एक्ट में पांच आरोपियों को अदालत ने तलब किया है। विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट राजेंद्र प्रसाद ने न्यायालय में हाजिर होने के आदेश दिए हैं। जितेंद्र भारती निवासी नया घेर जीवनीमंडी ने अधिवक्ता नीरज पाठक के माध्यम से अदालत में परिवाद प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि उसका एक मकान मोहनगढ़ मस्ता की बगीची में भी है। जिसमें जिम संचालित होती है। 21 जुलाई 23 की दोपहर वादी अपने पुत्र के साथ वहां देखरेख के लिए गया था। तभी आरोपियों ने लाठी, डंडे, सरिया, ईंट, पत्थर से रंजिशन उन पर हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों ने उनसे जाति सूचक गालियां भी दीं। अदालत ने परिवाद पर संज्ञान ले आरोपियों को तलब करने के आदेश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।