महिला डॉक्टर से हुई थी लाखों की ठगी, 2.67 लाख रुपये किए रिलीज
Agra News - एक महिला डॉक्टर से साइबर ठगों द्वारा 13 लाख 60 हजार रुपये की ठगी की गई। ठगों ने उनके मोबाइल को हैक कर पैसे निकाल लिए। पुलिस ने इस मामले में धनराशि को होल्ड कर दिया था, लेकिन अदालत ने महिला डॉक्टर के...

साइबर ठगों द्वारा महिला डॉक्टर से ठगी गई रकम को अदालत ने उनके पक्ष में रिलीज करने के आदेश दिए। पुलिस ने धनराशि होल्ड कराई थी। महिला डॉक्टर की ओर से रुपये रिलीज के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। वादिया डॉ. गुंजन अग्रवाल एवं उसके पति सर्वेश के मोबाइल पर आईना जोसफ द्वारा व्हाट्सएप के जरिए संपर्क कर फर्जी एप एडीआईटी प्रो शेयर ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराया। आरोप है कि साइबर ठगों द्वारा वादिया एवं उसके पति के मोबाइल को हैक करके उनके खाते से 13 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए। घटना का मुकदमा थाना साइबर क्राइम में दर्ज कराया। पुलिस ने दो लाख 67 हजार 694 रुपये की धनराशि होल्ड पर करा दी थी। वादिया द्वारा अधिवक्ता प्रदीप राठौर के माध्यम से अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। सीजेएम अचल प्रताप सिंह ने सुनवाई के उक्त धनराशि महिला डॉक्टर के हक में रिलीज करने के आदेश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।